तिसरी में मुर्गी लदा पिकअप वैन पलटा, चालक घायल, दर्जनों मुर्गियों की मौत

Advertisements

तिसरी में मुर्गी लदा पिकअप वैन पलटा, चालक घायल, दर्जनों मुर्गियों की मौत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के बरमसिया के पास मंगलवार को पोल्ट्री मुर्गी लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, जबकि करीब एक दर्जन मुर्गियों की मौत हो गई।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर को वाहन चलाते समय नींद आ गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया।

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर हटाया वाहन

सूचना मिलते ही तीसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सड़क से हटाया। बताया गया कि वाहन जमुआ से पोल्ट्री मुर्गियां लोड कर तीसरी के चांदोरी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top