
तिसरी में किसान जनता पार्टी का सड़क जाम, अंचल कार्यालय में तालाबंदी
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) :
तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर-2 की छायाप्रति एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों को नहीं मिलने से किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को दूसरी बार सड़क पर उतरे। नीलम कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तिसरी-गिरिडीह और गावां मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे लगभग पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा।
राहगीरों को हुई भारी परेशानी
सड़क जाम के कारण गिरिडीह और गावां रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दूर-दराज से आ रही गाड़ियां भी फंस गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मौके पर पहुंचे तिसरी पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोपो और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कड़ी धूप में बीच सड़क पर तिरपाल बिछाकर बैठे रहे।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी
शाम पौने 6 बजे लोगों ने आपसी सहमति से सड़क जाम हटाया, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने तिसरी अंचल कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। इस दौरान कार्यालय के कई कर्मचारी अंदर ही फंसे रहे। इससे पहले, किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिदो-कान्हू चौक से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ अखिलेश प्रसाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
रजिस्टर-2 की छायाप्रति देने की मांग
प्रदर्शनकारी तिसरी प्रखंड के 32 मौजा के रजिस्टर-2 की छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने अंचल विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान नीलम कुमारी, मोहम्मद गुलाम नबी, सुधीर कुमार सिंह, सरवन सिंह, मनीष कुमार, बालेश्वर शर्मा, मनोज गिरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।