
तिसरी के 2046 छात्र-छात्राओं को मिला नि:शुल्क साइकिल
कक्षा 8 के छात्रों को स्कूल आने-जाने में मिलेगी सहूलियत, कल्याण विभाग की पहल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के निर्देश पर तिसरी प्रखंड के सभी सरकारी मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की शुरुआत की गई। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कुल 2046 विद्यार्थियों को साइकिल दी जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से की गई, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिवकुमार कल्याण ने संयुक्त रूप से छात्रों को साइकिल सौंपी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी बच्चे की शिक्षा सिर्फ इसलिए बाधित न हो क्योंकि उसका स्कूल घर से दूर है। साइकिल मिलने से उनकी उपस्थिति बेहतर होगी और पढ़ाई में रुचि भी बढ़ेगी। भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी बच्चों तक साइकिल समय पर और अच्छी स्थिति में पहुँचे, ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद मुनीर, भाजपा जिला मंत्री मनोज यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, सोनू हेंब्रम तथा मॉडल स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।