विद्वान विचारक और एक सोच का नाम है योगेश बाबू : जलेश्वर

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि योगेश्वर प्रसाद योगेश किसी नेता का नाम नहीं बल्कि एक विद्वान विचारक और एक सोच का नाम है।लोग उन्हें भुलाते जा रहे हैं। उनकी यादें जयंती व पुण्यतिथि में सिमट कर रह गई है। जलेश्वर महतो ने यह बातें मंगलवार को कनकनी चार नंबर में योगेश स्मृति मंच के तत्वावधान में पूर्व सांसद योगेश बाबू की 15 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे जीवन भर मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। उनके आदर्शों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रध्दांजलि होगी। कहा कि आज के दौर में योगेश जी जैसे ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ और गरीबों मजदूरों के हक व अधिकार के लिए लडने वाला नेता बहुत मुश्किल से पैदा होता है। यदि लोग उनके चरित्र का सही से पालन कर ले तो न सिर्फ उनके अंदर बल्कि समाज के भीतर भी एक बड़ा परिवर्तन आ जाएगा। कहा कि जिस दौर में योगेश जी ने अपनी पहचान बनाई वह बहुत मुश्किल दौर था। ऎसे दौर में मुकाम हासिल करना एक गर्व की बात है।कांग्रेस नेता अशोक लाल ने कहा कि योगेश बाबु ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी और मजदूरों को समर्पित कर दिया।योगेश बाबू इमानदारी के मिसाल माने जाते थे।वरीय कांग्रेसी नेता शमशेर आलम ने कहा कि योगेश बाबु एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे।उनकी कथनी और करनी मे अंतर नही था इसलिए वे सभी दलो के प्रिय थे।युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि योगेश जी एक महान आदर्शवादी नेता थे।उन्होने अपने पूरे जीवनकाल मे कभी मुसीबतों से समझौता नही किया ब्लकि उससे डटकर लड़े।मंच के अध्यक्ष सह योगेश्वर प्रसाद योगेश के पुत्र राजीव रंजन ने मौके पर उपस्थित न हो पाने का खेद जताते हुए दूरभाष के जरिए योगेश बाबू के जीवनी पर प्रकाश डाला।कांग्रेस नेता रवि चौबे ने कहा कि योगेश बाबु अपना पूरा जीवन सादगी और इमानदारी के साथ जिए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता राज कुमार महतो ने कहा कि समाज और मजदूरों के प्रति उनका समर्पण ही उनकी महानता नेता है । उनके आचरण व चरित्र को लोग अपने जीवन मे ढालने का प्रयास करे।अध्यक्षता राम गोपाल भुवानिया तथा संचालन संजय जयसवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत उनके प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप जलाकर किया गया। अतिथियों द्वारा योगेश बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शमशेर आलम, संतोष सिंह, रवि चौबे, राजकुमार महतो, सिपाही चौहान,कयूम खान, अवधेश पासवान, हकीम खान, संजीव कुमार चौहान, राजेश्वर प्रसाद यादव, गुड्डू खान, सिकंदर आजम, आशीष सिन्हा, रामबचन पासवान, शौकत खान विरेंद्र गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार रखे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *