About Us

‘Devbhoomi Jharkhand News’ (www.devbhoomijharkhandnews.com) will not only make you aware of the daily activities of Jharkhand but you will also be aware of the spiritual aspect of Jharkhand. Jharkhand – Where one of the twelve Jyotirlingas Jyotirlinga is located in Vaidyanath Dham, Rajrappa Shaktipeeth is the second largest Shaktipeeth in the world. Not only this, there is a long list of pilgrimage places like Bhadrakali Temple, Pathrol Temple, Basukinath Temple, Deodri Temple. There is a deep belief in the public that visiting these shrines not only fulfills their wishes but also washes away sins. At the same time, according to the beliefs of Jainism, 20 out of 24 Tirthankaras have been nirvana in the Parasnath mountain of Jharkhand. Not only this, Lord Mahavir, the last Tirthankar of Jainism, has also roamed in this land. The land here teaches the lesson of peace and non-violence to the whole world. Our endeavor will be to provide daily photos of these holy places to you so that your religious and spiritual curiosity gets a regular dose.

Not only this, nature has blessed Jharkhand with many beautiful names. Jharkhand also has very beautiful hill stations and tourist places. Yes, one more thing that we have mentioned Devasthals first, it does not mean that it will remain as a religious oriented news portal. We will also keep an eye on the changing political scenario. Along with the eventful news, the cultural and literary aspect will also not remain untouched.

We look forward to constructive engagement from readers like you. We do not want to limit ‘DevbhoomiJharkhandNews’ to the limits of a news portal, but want to make it a platform where exchange of positive thoughts is possible. The question of the significance of the news and its language arises only where the sentiment is weak. Where emotion and thought are superior, language remains only a matter of communicativeness. Through our medium, you will be able to express your unspeakable stories, questions and problems by leading them towards the solution.

If you have any idea in your mind then do share with us. We are sure that you will be strengthened by your valuable and purposeful suggestions. Thank you!

हमारे बारे में

‘देवभूमि झारखंड न्यूज’ (www.devbhoomijharkhandnews.com) न केवल आपको झारखंड की दैनिक गतिविधियों से रूबरू करायेगा बल्कि आप झारखंड के अध्यात्मिक पहलू से भी अवगत होंगे। झारखंड – जहां द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक ज्योर्तिलिंग वैद्यनाथ धाम में स्थित है, रजरप्पा शक्तिपीठ विश्व की दूसरी सबसे बड़ी शक्तिपीठ है। यही नहीं भद्रकाली मंदिर, पथरोल मंदिर, बासुकीनाथ मंदिर, देवड़ी मंदिर जैसे तीर्थस्थलों की एक लंबी फेहरिस्त है। जनमानस में एक गहरा विश्वास है कि इन तीर्थस्थलों के दर्शन से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती है बल्कि पापों का भी क्षय होता है। वहीं जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार 24 में से 20 तीर्थंकरों का निर्वाण झारखंड के पारसनाथ पर्वत में हुआ है। यही नहीं जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर ने भी इस भूमि में विचरण किया है। यहां की भूमि पूरे विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाती है। हमारा प्रयास इन पवित्र स्थलों की दैनिक तस्वीरें आप तक पहुंचाना होगा ताकि आपकी धार्मिक व अध्यात्मिक जिज्ञासा को नियमित खुराक मिलती रहे।

यही नहीं प्रकृति ने झारखंड को कई सुंदर नेमतों से नवाजा है। झारखंड में भी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन व पर्यटक स्थ्ल हैं। हां, एक बात और कि हमने सर्वप्रथम देवस्थलों का जिक्र किया है तो इसका अर्थ यह नहीं कि यह एक धार्मिक प्रधान न्यूज पोर्टल बन कर रह जायेगा। बदलते राजनीतिक परिदृश्यों पर भी हमारी नजर बनी रहेगी। घटनात्मक खबरों के साथ-साथ सांस्कृतिक व साहित्यिक फलक भी अछूता नहीं रहेगा।

हमें आप जैसे पाठकों से भवनात्मक जुडाव की अपेक्षा है। हम ‘देवभूमिझारखंडन्यूज‘ को न्यूज पोर्टल की सीमा तक ही सिमित रखना नहीं चाहते बल्कि एक ऐसे प्लेटफार्म का रूप देना चाहते हैं जहां सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान संभव हो। खबर व उसकी भाषा की सार्थकता का प्रश्न वहीं उठता है जहां भाव कमजोर हो। जहां भाव एवं विचार श्रेष्ठ हो, वहां भाषा सिर्फ संप्रेषणीयता का मसला रह जाती है। आप हमारे माध्याम से अपने अकथ्य कहानियों, सवालो व समस्याओं को समाधान की ओर अग्रसर करते हुए जगजाहिर कर पायेंगे।

अगर आपके मन में भी कोई विचार है तो हमसे जरूर साझा करें। हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि आप अपने अमूल्य और उद्देश्यपूर्ण सुझावों से संबलता प्रदान करेंगे। धन्यवाद!

इस खबर को शेयर करें।