
तेज आंधी और ओलावृष्टि से बलियापुर में तबाही, पेड़ गिरने से आवागमन बाधित, बिजली आपूर्ति ठप
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बृहस्पतिवार की शाम बलियापुर क्षेत्र में अचानक तेज आंधी और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया। इस दौरान भीखराजपुर के पास सड़क किनारे स्थित एक विशाल ताड़ का पेड़ तेज हवाओं में उखड़कर सड़क पर जा गिरा, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
पेड़ के गिरने से वहां से गुजर रहे बिजली के तार भी चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। घटना के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर टूटे तारों की मरम्मत में जुटी है।
इधर, सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाला और मिलकर रास्ता साफ करने का प्रयास किया। हालांकि, पेड़ के बड़े आकार और वजन के कारण कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द जेसीबी मशीन भेजकर सड़क को सुचारू रूप से चालू कराएं और बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में तेज़ी से कार्रवाई करें। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पेड़ नहीं हटाया गया, तो रात में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ सकती है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।