Advertisements


तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):

प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार से पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का प्रारंभिक बाल विकास तथा प्रारंभिक वाल्यावस्था देखभाल आदि के बारे में विशेष जानकारियां दी जा रही है। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 0 से 3 वर्ष तथा तीन से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हर 3 महीने में एक बार बच्चों की माताओ को बुलाकर बच्चों के पोषण से संबंधित विशेष जानकारियां दी जाएगी। शिविर में पर्यवेक्षिका कृति पुष्प, श्वेता कुमारी, रश्मि सिंह, पूर्णिमा मरांडी आदि थे।
