तीन दिनी प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न अज्ञानता और भ्रामक प्रचार के चलते इतिहास से हो रहें दूर: अंबरीश सिंह

Advertisements

तीन दिनी प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

अज्ञानता और भ्रामक प्रचार के चलते इतिहास से हो रहें दूर: अंबरीश सिंह

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में कतरास के  राजस्थानी धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय कार्यसमिति बैठक का समापन रविवार को हुआ। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी सहित परिषद् के विभिन्न आयामों के प्रांत, विभाग एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समापन बेला में विहिप के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय संपर्क प्रमुख अम्बरीष सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज का गौरवपूर्ण इतिहास है, लेकिन अज्ञानता और भ्रामक प्रचार के कारण हम अपने ही इतिहास से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम उन लोगों को महान मान बैठते हैं जिन्होंने मंदिर-मठों को समाप्त करने का कार्य किया और हिन्दू समाज को आपस में लड़वाने का प्रयास किया। इसलिए आवश्यक है कि हर हिन्दू अपने इतिहास को जाने, उस पर गर्व करे और समाज को एकजुट रखे।
अम्बरीष सिंह ने भावुक स्वर में कहा, हम भाग्यवान हैं कि रामलला का मंदिर हमारे जीवनकाल में बना। यह हिन्दू समाज के लिए गौरव का क्षण है। बैठक में प्रांत एवं जिला स्तर पर नए दायित्वों की घोषणा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद पांडेय, क्षेत्र मंत्री डॉ. वीरेन्द्र साहू, प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, झारखंड प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन जी, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, राम नरेश सिंह, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, मार्गदर्शक मंडल श्रीकृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, प्रकाश रंजन, जुगल किशोर, कीर्ति गौरव, विनय कुमार, मनोज चौरसिया, जनार्दन पांडे, बलदेव पांडे, अशोक चौरसिया, राजेश दुबे सहित अनेक प्रांत, विभाग एवं जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के दौरान संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक समरसता, गौरक्षा, सेवा कार्यों और प्रचार-प्रसार की भावी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top