टीम भावना, समर्पण एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता का दिया संदेश

Advertisements

टीम भावना, समर्पण एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता का दिया संदेश

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): कोल इंडिया लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रणब दास ने कोल इंडिया लिमिटेड का ध्वज फहराकर किया।  इसके पश्चात् कॉर्पोरेट गीत का सामूहिक वंदन किया गया।

महाप्रबंधक ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड का यह 51वां स्थापना दिवस संगठन की एक गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने सभी को टीम भावना, समर्पण एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया तथा उत्पादन एवं उत्पादकता में निरंतर प्रगति हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को पदोन्नति आदेश भी वितरित किए गए, जिससे कंपनी में उनके योगदान एवं कार्य के प्रति सम्मान और प्रेरणा की भावना को और सुदृढ़ किया गया।

कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त), क्षेत्रीय प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक) सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन), बास्ताकोला क्षेत्र द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सम्भ्रांत पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक), बास्ताकोला क्षेत्र ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक ने “विजिलेंस रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top