टीबी की बीमारी से बचाव की दी ग ई जानकारी

Advertisements

टीबी की बीमारी से बचाव की दी ग ई जानकारी

डीजृ न्यूज, हाजीपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोशित 100 दिवसीय टी.बी. मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान के तहत मंगलवार को सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूमरे, पटना में जन जागरूकता चलाया गया। चिकित्सा निदेशक डा. सुबोध कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ओ.पी.डी. परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच सेमिनार के माध्यम से टी.बी. बीमारी के इलाज एवं बचाव के संबंध में जारूक रहने एवं अन्य जानकारियां दी ग ई। इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे टी.बी. से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं उन्मूलन कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस पांचवे संस्करण में डा. अरविंद कुमार ओझा, डा. संध्या किरण, डा. संजय कुमार गुप्ता एवं डा. कौशल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक, सी.एस.एस.एच, पटना के द्वारा विस्तृत रूप से टी.बी. के बारे में बताया गया। सेमिनार में बहुत बड़ी संख्या में मरीज तथा उनके परिजन, पारामेडीकल कर्मचारी एवं अस्पातल के अन्य चिकित्सक भी शामिल हुए।  मरीजों द्वारा टी.बी. बीमारी के बचाव एवं इलाज से संधित विभिन्न प्रश्नों का जबाव उपस्थित चिकित्सकों द्वारा दिया गया ।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top