

टाटा स्टील की झरिया डिवीजन ने मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर टाटा स्टील की झरिया डिवीजन ने जेआरडी टाटा ऑडिटोरियम, जामाडोबा में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस का आयोजन किया।
शुभारंभ सुब्रत दास, चीफ, जामाडोबा ग्रुप ने किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से मानसिक चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन अपनाने की अपील की।
बरुण बनर्जी, हेड (सेफ्टी), झरिया डिवीजन ने विभिन्न भावनाओं के प्रकारों और उनके व्यक्ति के प्रदर्शन तथा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला।
प्रसिद्ध चिकित्सक अरुण गुजराल ने भारतीय प्राचीन ज्ञान जैसे मुद्रा, एक्यूप्रेशर और प्राकृतिक उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला, जो तनाव और दर्द को कम करने में सहायक हैं। दिनेश पुरी ने मानसिक तनाव और विकारों से जूझ रहे व्यक्तियों को सहयोग और सहानुभूति प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रारंभिक परामर्श और मार्गदर्शन को प्रोत्साहित किया।
सभी प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन
संतोष महतो, सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया।
कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके जीवनसाथियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे लगभग 250 लोग लाभान्वित हुए।
