स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधा तेजी से उपलब्ध कराएं : उपायुक्त रामनिवास यादव

Advertisements

स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधा तेजी से उपलब्ध कराएं : उपायुक्त रामनिवास यादव

महिलाओं की आजीविका व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना ही जेएसएलपीएस का उद्देश्य 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी (JSLPS) के अंतर्गत संचालित विभिन्न आजीविका योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में डीपीएम, JSLPS द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (SHG) की गतिविधियों, क्रेडिट लिंकेज, फाइनेंशियल इंक्लूजन, इंश्योरेंस, पेंशन, फार्म एवं नॉन-फार्म लाइवलीहुड, तथा पलाश मार्ट जैसी पहलों की विस्तृत जानकारी दी गई।

उपायुक्त यादव ने सभी योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल देते हुए निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधा तेजी से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बैंकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर मुद्रा लोन आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी पलाश मार्ट सक्रिय अवस्था में रहें, और समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को व्यापक बाजार से जोड़ा जाए। साथ ही उपायुक्त ने LOKOS पोर्टल पर डाटा एंट्री शीघ्र पूर्ण करने और प्रत्येक पंचायत में एक-एक उद्यम स्थापित करने की योजना तैयार करने को कहा।

बैठक के दौरान दीदी का ढाबा, दीदी की दुकान, दीदी बाड़ी, दीदी बगिया, बागवानी सखी, लखपति किसान योजना तथा MKSP, वन धन विकास केंद्र, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान और DDU-GKY जैसे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों से इन योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में JSLPS डीपीएम सहित विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top