


स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची बागडिगी,
शराफतपुर मोहल्ला में बीस लोगों की हुई डेंगू जांच
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बागडिगी बस्ती के सराफतपुर में मलेरिया और डेंगू होने की सूचना पाकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित मोहल्ला पहुंची। बीवीडी टीम, सहिया साथी और क्षेत्र की सहिया के द्वारा मोहल्ले के लगभग बीस लोगों की जांच स्लाइड कलेक्शन से किया गया । शराफतपुर के लगभग 20 घरों में कंटेनर सर्वे किया गया। सब्बीर के घर में तीन से चार कंटेनर, फ्रिज के पीछे वाले कंटेनर में भी एडीज मच्छर का लार्वा पाया गया । जिसे लार्वानशी दवा डालकर नष्ट कर दिया गया।
टीम में डॉ दिलीप कुमार, रेखा भट्ट, सहिया साथी बरूण कुमार, पूनम कुमारी सहिया, सत्यवान महतो सहित सहिया संजू देवी भी मौजूद थी। टीम को जानकारी मिली कि एसएनएमएमसीच धनबाद में इलाजरत सब्बीर खान को तीन अक्टूबर को तेज बुखार हुई थी। दो दिन तक उनका इलाज बरारी के लोकल प्रैक्टिशनर मुन्ना विश्वकर्मा के पास चला। ठीक नहीं होने पर डिगवाडीह के प्रैक्टिशनर सरताज फिर लाइफ लाइन अस्पताल झरिया में भर्ती कराया गया। दो दिन के बाद वह घर चले गए। दो घंटे बाद फिर तबीयत बिगड़ने पर पुनः लाइफ लाइन ले जाया गया, यहां चिकित्सक धनबाद ले जाने की सलाह दी। तब से वह वहां इलाजरत हैं।
