

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करना ही हमारी प्राथमिकता : देवघर उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने की।
बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति और अस्पतालों की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सिविल सर्जन व स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के तहत अस्पताल भवनों के जीर्णोद्धार, रंग-रोगन, परिवेश सुधार, उपकरणों की उपलब्धता और दवाओं की आपूर्ति पर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्माणाधीन अस्पताल भवनों और उपकेंद्रों को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी बल दिया।
उन्होंने कुपोषण उन्मूलन के लिए गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की शीघ्र पहचान कर MTC (कुपोषण उपचार केंद्र) भेजने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, एएनसी जांच और टीकाकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा।
महिला-शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी और बाल लिंगानुपात सुधार के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
