

सुरक्षा समिति की बैठक में आउटसोर्सिंग कंपनियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): सिजुआ स्थित बीसीसीएल के कतरास क्लब में बुधवार को आयोजित सुरक्षा समिति की बैठक में मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई घटना का मुद्दा छाया रहा। बैठक में बीसीसीएल के कतरास क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी और सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे। सदस्यों ने सर्विस वैन सहित छह कर्मियों के गहरी खुली खदान में गिरने का मामला उठाते हुए कहा कि हादसा जिस आउटसोर्सिंग कंपनी में हुआ है, उसी पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन डीजीएमएस ने विभागीय और भूमि आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा किए जा रहे उत्पादन पर भी रोक लगा दी है, जो उचित नहीं है।
बैठक में विभागीय और भूमि आउटसोर्सिंग कंपनी को पुनः चालू करने की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल, उमंग ठकर, संजय चौधरी, विपिन राय, सुनील महतो आदि मौजूद थे।
