

























































सर्विस वैन पर सवार छह आउटसोर्सिंग कर्मियों में तीन की मिली लाश,
कांग्रेसी नेता रणविजय ने घटनास्थल का जायजा लिया, मुआवजा की मांग
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):
कांग्रेसी नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह शुक्रवार को बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के कांटापहाड़ी पहुंचे। यहां संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना के 400 फीट गहरी खाई में सर्विस वैन गिरने की घटना का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर बचाव कार्य का जायजा लिया। बीसीसीएल के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन से की।
मौके पर छोटू सिंह, उदय सिंह, सरोज सिंह, कंचन पासवान, मंटू खान उपस्थित थे।


छह आउटसोर्सिंग कर्मी थे सवार, तीन की मिली लाश
इधर बीसीसीएल के कतरास क्षेत्रीय जीएम राज कुमार ने बताया कि सर्विस वैन पर छह आउटसोर्सिंग कर्मी सवार थे। तीन कर्मियों के शव को बाहर निकाला जा चुका है। शेष को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।



