Advertisements


























































सरकारी स्कूलों में याद किए ग ए दिशोम गुरु

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :
झारखण्ड सरकार के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। शिक्षक और छात्रों ने दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके योगदान पर पर विशेष चर्चा की ग ई। +2 उच्च विद्यालय तिसरी बरहामसिया के प्रधानध्यापक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि आदिवासी समाज के अधिकारों की आवाज थे। उनके संघर्ष से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। वहीं मध्य विधालय चन्दौरी के प्रधानधयाक प्रकाश रविदास ने कहा कि उन्होंने शिक्षा और जमीन के अधिकार के लिए जो लड़ाई लड़ी, वह समाज के लिए ऐतिहासिक है।




