





सरकार की पहल से ट्यूनीशिया से सकुशल लौटे झारखंड के 48 प्रवासी मजदूर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के 48 प्रवासी कामगारों की आखिरकार सुरक्षित वतन वापसी हो गई है। तीन महीने से बकाया मजदूरी और भोजन की समस्या से जूझ रहे इन मजदूरों की घर वापसी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर संभव हो पाई।
जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर पीसीएल प्रेम पावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत थे, जहां वेतन भुगतान रुक जाने के बाद उनकी स्थिति बेहद कठिन हो गई थी। मजदूरों की परेशानी की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधीन कार्यरत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
समाजसेवी सिकन्दर अली की सक्रिय भूमिका और सरकारी स्तर पर तेज पहल के परिणामस्वरूप सभी 48 मजदूरों की सकुशल वापसी सुनिश्चित हुई। राज्य सरकार ने बताया कि लौटे हुए मजदूरों और उनके परिवारों को अब विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सहायता और पुनर्वास उपलब्ध कराया जाएगा।
यह पूरी प्रक्रिया न केवल सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि प्रवासी कामगारों के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का भी उदाहरण प्रस्तुत करती है।
