

सरिया में दो सड़क हादसों में एक बुजुर्ग की मौत व दूसरे की हालत गंभीर
डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : सरिया में शनिवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी। इन हादसों में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें लगीं। स्थानीय पुलिस ने दोनों मामलों में वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना सरिया-बगोदर रोड के पोखरियाडीह के नजदीक घटी, जहां 65 वर्षीय फूलचंद मंडल सड़क पर पैदल चल रहे थे। अचानक सामने से आ रहे एक लोडेड ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे इतना जोरदार था कि फूलचंद मंडल को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सरिया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी दुर्घटना सरिया-राजधनवार रोड के नावाडीह बस्ती के पास हुई। यहां टाइल्स से लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और 60 वर्षीय बद्री पांडे को तेज धक्का मार दिया। हादसे में बद्री बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
ये हादसे सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ती लापरवाही का नंगा चेहरा उजागर करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार और चालकों की लापरवाही ही इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। सरिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें और वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। इन घटनाओं के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की मांग तेज हो गई है।
