

सरिया में चोरों का कहर : एक ही रात में चार घरों से सात लाख की संपत्ति पार
छत का दरवाजा तोड़कर घरों में घुसे चोर, इलाके में दहशत का माहौल
डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : सरिया थाना क्षेत्र के बड़की सरिया में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाते हुए करीब सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना में नगदी के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बड़की सरिया निवासी धनेश्वर मंडल के घर से चोरों ने ढाई लाख रुपये नगद और जेवर समेत लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। वहीं गोविंद स्वर्णकार के घर से 15 हजार रुपये नगद, सहदेव मंडल के घर से 15 हजार रुपये नगद और जेवरात, तथा संतोष मंडल के घर से पांच हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हुई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि चोरों ने छत का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और पूरी वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो चोरी का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया तेज कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस को सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
