
सप्तचंडी महायज्ञ को लेकर सिजुआ में निकली कलश यात्रा, माहौल हुआ भक्तिमय
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भेलाटांड के परिसर में आयोजित सप्तचंडी महायज्ञ के निमित शनिवार को कलश यात्रा निकाली ग ई। सर पर कलश लिए 101 महिला व कन्याएं भेलाटांड, कपुरिया, रूदी, ओलीडीह होते हुए बारकी स्थित दामोदर नदी के तट पर पहुंची। यहां आचार्य रवींद्र नाथ शास्त्री, उप आचार्य बालमुकुंद पांडेय, अशोक उपाध्याय व उमा पंडित ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जलभरण करवाया। जल लेकर श्रद्धालु वापस उसी रास्ते से मंदिर परिसर पहुंचे।
बैंड बाजा के साथ निकली इस कलश यात्रा के दौरान जयकारे लगाते श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। 11 दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो उठा है। रविवार को ब्राह्मण वरण, अग्नि मंथन, मंडप प्रवेश के साथ पूजन प्रारंभ होगी। प्रतिदिन रात को श्रद्धालु प्रवचन का रसपान करेंगे। यजमान दयालु पांडेय व उनकी पत्नी थे। कलश यात्रा में विधायक शत्रुघ्न महतो शामिल हुए।
निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, यज्ञ कमेटी के हीरा प्रसाद श्रीवास्तव, दुर्गा चरण मरांडी, वीर बहादुर, कृष्णा मंडल, विष्णु चौहान, हीरा कुमार, रमेश महतो, तरुण चौहान, छोटू चौहान, गुड़िया रवानी, भोला चौहान, रवि मोदक, जीतन रजक, सोनू सिंह, अजीत कपरदार, राहुल यादव, गौतम पासी आदि उपस्थित थे।