सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय की टीम ने किया बलियापुर का दौरा

Advertisements

सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय की टीम ने किया बलियापुर का दौरा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : नई दिल्ली से आई सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय की एक टीम सोमवार को बलियापुर स्थित बेलगड़िया टाउनशिप पहुंची। टीम ने यहां चल रहे एमएसबीआई प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया और प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की।

टीम में शामिल थे:

– सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के निदेशक: मिलिंद रामटके

– कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग मंत्रालय के निदेशक: बीएस अरविंद

– कोयला मंत्रालय के तकनीकी निदेशक: वीरेंद्र ठाकुर

– झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक: फूल झा

– जरेडा के प्रभारी पदाधिकारी: प्रसून कौशिक

प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा

टीम के सदस्यों ने बेलगड़िया कॉलोनी स्थित फेस वन एवं टु में चल रहे एमएसबीआई प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आवश्यक पूछताछ भी की और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

कॉलोनी की समस्याओं की ओर ध्यान

कॉलोनी की महिला सामाजिक कार्यकर्ता सीमा देवी और उपेंद्र सिंह ने टीम के सदस्यों को कॉलोनी में व्याप्त स्वास्थ्य चिकित्सा की समस्या के अलावा पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, साफ-सफाई आदि समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया और इसके निदान की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

टीम के साथ बीसीसीएल कोयला भवन के सीनियर मैनेजर फाइनेंस अजय भारतीय, सीनियर मैनेजर स्टेट आलोक डोकनिया, मैनेजर सीडी किसलय करण, शेखर कुमार, मनु कुमार शर्मा, अजीत राव आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top