सूफी कलाकारों ने बांधा समां

Advertisements

सूफी कलाकारों ने बांधा समां

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद) : महुदा बस्ती में मंगलवार रात बासी ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अंजुमन कारवाने हरम, महुदा बस्ती के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आये सूफी कलाकारों ने अपने नगमों के माध्यम से कौमी एकता को मजबूत करने व सर्व धर्म पर सदभाव का संदेश दिया। भोजपुरी कलाकार सह एंकर कुमार आज़म ने एंकरिंग से लोगों का मन मोह लिया। 

16 टीमों ने लिया भाग: कफला गरीब नवाज़ कुंजी बस्ती, अंजुमन इस्लामिया कमिटी भर्रा बस्ती, काफला बेलाली सिंगड़ा बस्ती, काफला कारवाने हरम महुदा बस्ती, काफला मासूम बास्तेजी बोकारो, काफला ताजदारे हरम नूरी मोहल्ला महुदा बस्ती, काफला नूरे इलाही कुलटांड महुदा, काफला नूर भारती अगरडीह बोकारो, कारवाने करबला मिस्त्री टोला महुदा बस्ती, इश्तियाक अंजुम सुकूडीह गोमोह, फहीम धनबादी धनबाद, आकिब जावेद अगरडीह बोकारो, राजा रामडीह बोकारो, ताजदारे हरम ऊपर मोहल्ला तेतुलिया, काफला मुजीबिया मस्जिद मोहल्ला महुदा बस्ती, अनवर हिंदुस्तानी अगरडीह बोकारो शामिल हैं। 

ये थे उपस्थित: मुखिया बदरुद्दीन अंसारी, कमिटी के सरपरस्त सदरुद्दीन अंसारी, पंचायत समिति सदस्य जमशेद अंसारी, समाज सेवी गुड्डू बाबा, समाज सेवी अमान अंसारी, उप मुखिया सरफराज़ अंसारी, मीडिया प्रभारी रौशन जमील, मेहंदी हसन, हसन जमाल, नासिरउद्दीन अंसारी, भटडीह ओपी के सहायक अवर निरीक्षक बाबू बाजून हेंब्रम, शमसुल होदा आदि।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top