

सूचना अधिकार एक्टिविस्ट सुनील खंडेलवाल की पहल रंग लाई, गिरिडीह स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार
जिला खेल पदाधिकारी ने दी जानकारी, स्टेडियम रख-रखाव के लिए दो माली की होगी नियुक्ति
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सूचना अधिकार एक्टिविस्ट सुनील खंडेलवाल की शिकायत का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। उनकी पहल पर गिरिडीह स्टेडियम में झाड़ियों की साफ-सफाई करा दी गई है तथा स्टेडियम के नियमित रख-रखाव की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी श्री अर्जुन बारला ने खंडेलवाल को सूचित किया है कि स्टेडियम को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए झारखंड खेल प्राधिकरण से दो माली की नियमित नियुक्ति की माँग की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन का निर्माण किसी सक्षम एजेंसी से जल्द ही कराया जाएगा, ताकि आवश्यक मरम्मत व विकास कार्य शीघ्र शुरू किए जा सकें। गौरतलब है कि सुनील खंडेलवाल ने छह अगस्त को झारखंड सरकार को पत्र भेजकर गिरिडीह स्टेडियम के रख-रखाव और जीर्णोद्धार की माँग की थी। उनकी इस पहल पर सरकार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खंडेलवाल ने झारखंड सरकार एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया और आशा जताई कि शीघ्र ही स्टेडियम का कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद गिरिडीह के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा मिलेगी और खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा।
