समतामूलक समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने का भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का सपना आज भी अधूरा 

Advertisements

समतामूलक समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने का भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का सपना आज भी अधूरा 

भाकपा माले धनबाद जिला कमिटी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद : भाकपा माले धनबाद जिला कमिटी की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के साझा शहादत दिवस के अवसर पर टेम्पल रोड, पुराना बाजार स्थित कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव काॅ. बिन्दा पासवान ने की। शहीदों को दी श्रद्धांजलि, समाजवादी व्यवस्था के संघर्ष को तेज करने का आह्वान

गोष्ठी की शुरुआत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव काॅ. बिन्दा पासवान ने कहा कि तीनों शहीद केवल अंग्रेजी हुकूमत से आजादी के लिए नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त हर प्रकार के शोषण के खिलाफ भी लड़ रहे थे। उनका सपना एक समतामूलक समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने का था, जो आज भी अधूरा है। उन्होंने कहा कि आज हमें इन शहीदों से प्रेरणा लेकर मुक्ति आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है।

वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे, संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प

गोष्ठी को भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य काॅ. आनंदमयी पाल, सुभाष चटर्जी, विजय कुमार पासवान, नरेश पासवान, राणा चटराज, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, बादल सरकार, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, रामलाल दा, उमेश पासवान, जुगेश ठाकुर, शशी पासवान, अनवर मियां, करण पासवान, महेश चौहान, राजेश बेलदार, वर्मा प्रसाद, सद्दाम हुसैन, राजीव चौधरी, गुड्डू साव, रंजीत निषाद, विक्की दुसाध और लड्डू आलम सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top