
समस्तीपुर के युवक का उसरी नदी में मिला शव, छह लोगों के खिलाफ अगवा कर हत्या की शिकायत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र स्थित उसरी नदी से समस्तीपुर निवासी राजीव कुमार का शव मिलने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। पहले से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी पत्नी ने अब छह लोगों पर अपहरण और साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चपता गांव निवासी राजीव कुमार का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त होते ही मामला गहराता जा रहा है। मृतक की पत्नी मीरा कुमारी ने इस घटना को सुनियोजित साजिश करार देते हुए छह लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। आरोपितों में प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा, संतोष मिश्रा, चंदन कुमार, सुनील महतो समेत अन्य शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे प्रकाश मिश्रा ने राजीव को फोन कर बुलाया था। कहा गया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, गाड़ी लेकर आओ। राजीव ने अपने साथी सुनील महतो के साथ जाने की बात कही और घर से निकल गया। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। राजीव ने 13 जुलाई की सुबह आखिरी बार अपने ससुर से फोन पर बात की थी। उसने कहा कि वह कटिहार स्थित एक रिश्तेदार के पास पैसे लेने गया है और सुबह तक लौट आएगा, लेकिन फिर उससे संपर्क नहीं हो सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजीव कुछ लोगों के साथ पिकनिक मनाने के बहाने गिरिडीह आया था और इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। इधर, मृतक की पत्नी ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें राजीव कुछ संदिग्ध लोगों के साथ दिखाई दे रहा है।
फिलहाल, गिरिडीह और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। सभी आरोपों और पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक की मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है और इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।