Advertisements

समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गेल द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण बिजली, सड़क, पानी के पाइप आदि के क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जाहिर की ग ई। नगर आयुक्त ने सभी एजेंसियों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया। गेल के उप महाप्रबंधक ने क्षतिग्रस्त संरचनाओं को यथाशीघ्र ठीक करवा देने का आश्वासन दिया। क्षतिग्रस्त संरचना के मरम्मत से नगर निगम के मजलाडीह, दामोदरपुर और सिंदरी क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने में तेजी आएगी। बैठक में निगम के सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, डीजीएम गेल, परियोजना प्रबंधक जुडको, एल एनटी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।