
सम्मान और भावुक विदाई का साक्षी बना कन्या मध्य विद्यालय हुसैनाबाद
सेवानिवृत्त बीईईओ कौलेश्वर दास के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य समारोह
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद(पलामू) : कन्या मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के प्रशाल में बुधवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हुसैनाबाद एवं बीआरसी हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO)कौलेश्वर दास के सम्मान में आयोजित किया गया, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, पलामू तथा विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार दूबे, अजाप्टा जिलाध्यक्ष पलामू एवं राकेश कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय हुसैनाबाद की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने माहौल को भावनात्मक और गरिमामय बना दिया।
अभिनंदन पत्र और मोमेंटो से हुआ भावपूर्ण सम्मान
प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रसाद ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं और बुके देकर किया गया। सेवानिवृत्त बीईईओ कौलेश्वर दास को उपहार व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षकों से भरा प्रशाल, आत्मीयता की गवाही
मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षकों से खचाखच भरा प्रशाल इस बात का प्रमाण है कि बीईईओ कौलेश्वर दास का शिक्षकों के साथ आत्मीय जुड़ाव रहा है।” उन्होंने संघ के भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित होने पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया और इसके लिए जुबैर अंसारी, निर्मल कुमार, और सुधीर दूबे को विशेष धन्यवाद दिया। इस मौके पर सुधीर कुमार दूबे ने कहा कि कौलेश्वर दास का सेवाकाल शिक्षा और शिक्षकों के हित में समर्पित रहा है। उन्होंने कहा, “उनकी कार्यशैली ने एक अमिट छाप छोड़ी है, और अजाप्टा ऐसे कर्मठ पदाधिकारियों को सम्मानित कर गौरव महसूस करता है।”
मैजिक शो बना आकर्षण का केंद्र
राम प्रवेश पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडीला के शिक्षक द्वारा प्रस्तुत मैजिक शो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रशाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।
वक्ताओं ने सराहा समर्पित सेवाकाल
प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी और सचिव निर्मल कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि कौलेश्वर दास ने शिक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुए गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिया।
हुसैनाबाद ने उनके कार्यकाल में छात्रवृत्ति परीक्षा सहित कई विभागीय रिपोर्टिंग में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
सेवानिवृत्त बीईईओ कौलेश्वर दास ने भावुक होकर कहा, “इस जिले के 11 प्रखण्डों में कार्य करने का सौभाग्य मिला। शिक्षा और शिक्षक में आपसी समझ और सहयोग आवश्यक है तभी गुणात्मक विकास संभव है।”
इनकी रही उपस्थिति
इस समारोह में रामेश्वर मेहता (सेवानिवृत्त डीडीओ), ए. रुम्मी (प्राचार्य, जेएनवी पलामू-2), विनोद प्रसाद (सेवानिवृत्त शिक्षक), विद्यासागर (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी), चक्रवर्ती सिंह (अजाप्टा जिला संयुक्त सचिव), सुरेंद्र राम, अरुण कुमार चौधरी, सत्येंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार राय, चंचल कुमार, पुसेन कुमार, अभिषेक नामधारी, रंजना भारती, नीलम पांडेय, विनय सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, प्रमोद पासवान, विकास कुमार, अवधेश पासवान, सैय्यद शाने अहमद, सैय्यद इकबाल, अभय कुमार सिंह, जय प्रकाश, सन्नी कुमार दास, श्रीकांत और विनोद कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
छात्राओं ने भावभीना विदाई गीत गाकर किया विदा
राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद की छात्राओं खुशी कुमारी एवं शिपा कुमारी ने अपने साथियों के साथ विदाई गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। धन्यवाद ज्ञापन डीडीओ हुसैनाबाद सुनील कुमार द्वारा किया गया।