
समाज को जागृत करने में डॉ. रामावतार चौहान ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
पुण्यतिथि पर बस्ताकोला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
डीजे न्यूज, धनसार(धनबाद) : धनसार के बस्ताकोला नागेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को स्व. रामावतार चौहान स्मृति मंच द्वारा समाजसेवी डॉ. रामावतार चौहान की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता मिश्रीलाल और विशिष्ट अतिथि ‘जीवन’ के संस्थापक एके सिंह उपस्थित थे। एके सिंह ने मंच को एक दिव्यांग व्हील चेयर भी प्रदान की। मंच के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल चौहान ने कहा कि रामावतार चौहान ने समाज को जागृत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया और समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सचिव अनिल नोनियां ने बताया कि रामावतार चौहान 1983 में झरिया विधानसभा और 1978 में बाघमारा विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। वे पूर्व सांसद योगेश्वर प्रसाद के राजनीतिक सहपाठी भी रहे हैं। इसके अलावा, वे बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय चौहान महासभा के संयोजक, और राष्ट्रीय चौहान महासभा के सचिव रह चुके हैं।
कार्यक्रम में सिपाही चौहान, झरिलाल चौहान, किशोर कुमार नोनियां, देशराज चौहान, मनोज चौहान, हेमराज चौहान, केतन चौहान, शिवनारायण चौहान, जयनारायण महतो, और शिवदत्त कुमार सहित रामावतार चौहान के पूरे परिवार के अलावा लोदना, दुग्दा, बाघमारा, झरिया, गोविंदपुर सहित अन्य क्षेत्रों से दर्जनों लोग शामिल हुए।