सलूजा गोल्ड के शुभम व आयुष ने जीता रजत पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई

Advertisements

सलूजा गोल्ड के शुभम व आयुष ने जीता रजत पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई

अब संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी में दिखाएंगे दमखम

इसी तरह निरंतर मेहनत करें ताकि आप अपने स्कूल, क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करते रहें : जोरावर सिंह सलूजा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई क्लस्टर-III एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता रांची के विकास विद्यालय नेओरी में आयोजित हुई, जिसमें बिहार और झारखंड के 60 से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

अंडर-14 वर्ग में विद्यालय से अभय रंजन, अमन कुमार, सोनल सवारिओ और शुभम कुमार मंडल जबकि अंडर-17 वर्ग में रेवंत राज, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, शिवम् कुमार यादव और आर्यन गुप्ता ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सभी प्रतिभागियों ने अपने कोच अजय कुमार के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 वर्ग में शुभम कुमार मंडल ने शॉट पुट में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, वहीं अंडर-17 वर्ग में आयुष कुमार ने ट्रिपल जंप में रजत पदक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने आगामी सीबीएसई नेशनल एथलेटिक मीट के लिए क्वालीफाई किया है, जो 10 से 13 अक्टूबर तक वाराणसी स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में आयोजित होगी।

प्रतियोगिता से लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया और प्रातः सभा में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा किआप सभी छात्र-छात्राएं निरंतर मेहनत करें ताकि आप अपने स्कूल, क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करते रहें।


Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top