सलइया लकड़ाखुंदी जंगल से संदिग्ध साइबर अपराधी गिरफ्तार, टुंडी पुलिस की पूछताछ जारी

Advertisements

सलइया लकड़ाखुंदी जंगल से संदिग्ध साइबर अपराधी गिरफ्तार, टुंडी पुलिस की पूछताछ जारी

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 

टुंडी पुलिस ने साइबर डीएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को सलइया लकड़ाखुंदी जंगल से एक संदिग्ध साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर टुंडी थाना लाया।

 

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलइया लखड़ाखुंदी जंगल में चार संदिग्ध युवक बैठकर लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे। प्रतिबिंब एप के माध्यम से सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान निमटांड़ मधुरुसा निवासी सतीश कुमार मंडल (पिता- तारकेश्वर मंडल) को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन युवक भागने में सफल रहे।

 

मोबाइल भी जब्त, पूछताछ जारी

 

पुलिस ने छापेमारी में करीब सात मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। फिलहाल, शाम 8:00 बजे तक सतीश कुमार मंडल से टुंडी थाना में पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

साइबर अपराध पर टुंडी पुलिस की सख्ती

 

टुंडी थाना क्षेत्र में लगातार साइबर अपराध की शिकायतें मिल रही हैं। इसी को देखते हुए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top