Advertisements




स्कॉर्पियो से तीन टायर की चोरी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा कॉलोनी से चोरों ने स्कॉर्पियो से तीन टायर चोरी कर लिया। भुक्तभोगी संदीप कुमार ने बताया की शुक्रवार रात को ड्यूटी से लौटने के बाद चालक ने सुभाष भवन के बाहर वाहन खड़ी कर अपने घर बसुरिया चला गया। वह स्वयं सुभाष भवन के समने स्थित बीसीसीएल आवास में चला गया।
शनिवार सुबह को चालक के आने के बाद घटना की जानकारी हुई।
भुक्तभोगी ने बरोरा पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।
