सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

Advertisements

सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, धनबाद:
आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इसी कड़ी में आसनसोल एवं सियालदह से पटना, हावड़ा से रक्सौल, सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
आसनसोल-पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल

गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आसनसोल से 13.20 बजे प्रस्थान कर 13.42 बजे चित्तरंजन, 13.57 बजे जामताड़ा, 14.25 बजे मधुपुर, 14.47 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 17.09 बजे किऊल, 17.37 बजे मोकामा, 18.10 बजे बख्तियारपुर, 19.10 बजे पटना साहिब, 19.25 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 20.15 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को पटना जं. से 21.55 बजे प्रस्थान कर 22.03 बजे राजेन्द्रनगर, 22.18 बजे पटना साहिब, 22.45 बजे बख्तियारपुर, 23.20 बजे मोकामा, 23.55 बजे किऊल, अगले दिन 01.40 बजे झाझा, 02.17 बजे जसीडीह, 02.44 बजे मधुपुर, 03.18 बजे जामताड़ा एवं 03.31 बजे चितरंजन रुकते हुए 04.50 बजे आसनसोल पहुँचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 11 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे ।
सियालदह-पटना-सियालदह पूजा स्पेशल
गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 00.30 बजे प्रस्थान कर 01.48 बजे नैहाटी, 04.00 बजे बर्द्धमान, 05.45 बजे दुर्गापुर, 06.55 बजे आसनसोल, 07.30 बजे चित्तरंजन, 08.10 बजे मधुपुर, 08.38 बजे जसीडीह, 10.15 बजे झाझा, 10.38 बजे जमुई, 11.18 बजे किऊल, 11.25 बजे लक्खीसराय, 12.03 बजे मोकामा, 12.28 बजे बाढ़, 12.46 बजे बख्तियारपुर, 13.05 बजे खुसरूपुर, 13.15 बजे फतुहा, 13.30 बजे पटना साहिब, 13.48 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 15.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03136 पटना-सियालदह पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को पटना जं. से 17.15 बजे प्रस्थान कर 17.23 बजे राजेन्द्रनगर, 17.40 बजे पटना साहिब, 17.58 बजे फतुहा, 18.10 बजे खुसरूपुर, 18.25 बजे बख्तियारपुर, 18.45 बजे बाढ़, 19.35 बजे मोकामा, 20.13 बजे लक्खीसराय, 20.23 बजे किऊल, 21.00 बजे जमुई, 22.30 बजे झाझा, 23.08 बजे जसीडीह, 23.35 बजे मधुपुर, अगले दिन 00.30 बजे चितरंजन, 00.57 बजे आसनसोल, 01.38 बजे दुर्गापुर, 02.46 बजे बर्द्धमान, 03.58  बजे बंडेल, 04.38 बजे नैहाटी रुकते हुए 06.00 बजे सियालदह पहुँचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे ।
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.38 बजे किउल,  09.30 बजे बरौनी, 10.10 बजे दलसिंहसराय, 11.20 बजे समस्तीपुर, 12.40 बजे दरभंगा,  13.10 बजे कमतौल, 13.38 बजे जनकपुर रोड, 14.30 बजे सीतामढ़ी तथा 15.08 बजे बैरगनिया रूकते हुए 16.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल  28 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17.45 बजे खुलकर 18.35 बजे बैरगनिया, 19.25 बजे सीतामढ़ी, 20.05 जनकपुर रोड, 20.27 बजे कमतौल, 21.00 बजे दरभंगा, 22.10 बजे समस्तीपुर, 22.40 बजे दलसिंहसराय, 23.45 बजे बरौनी, अगले दिन 01.30 बजे किउल, 03.00 बजे झाझा रूकते हुए 10.50 बजे हावड़ा  पहुंचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे ।
सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल

गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर 19.49 बजे बर्द्धमान, 20.56 बजे दुर्गापुर,  21.33 बजे आसनसोल, 22.01 बजे चित्तरंजन, 22.40 बजे मधुपुर, 23.14 बजे जसीडीह, 23.50 बजे झाझा, अगले दिन 00.15 बजे जमुई, 00.48 बजे किऊल, 01.25 बजे मोकामा, 02.15 बजे बख्यितयारपुर, 03.15 बजे राजेन्द्रनगर, 03.25 बजे पटना, 04.05 बजे पाटलिपुत्र, 04.55 बजे दिघवारा, 06.55 बजे छपरा, 07.55 सीवान बजे तथा 08.50 बजे देवरिया सदर रुकते हुए  10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर 14.23 बजे देवरिया सदर, 15.35 बजे सीवान, 17.00 बजे छपरा, 17.43 बजे दिघवारा, 19.10 बजे पाटलिपुत्र, 19.45 बजे पटना, 20.03 बजे राजेन्द्रनगर, 20.45 बजे बख्यितयारपुर, 21.50 बजे मोकामा, 22.40 बजे किऊल, 23.25 बजे जमुई रुकते हुए अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुँचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे ।
आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल
गाड़ी सं. 03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल 26 सितंबर से 07 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13.20 बजे प्रस्थान कर 13.42 बजे चित्तरंजन, 13.57 बजे जामताड़ा, 14.25 बजे मधुपुर, 14.47 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 17.09 बजे किऊल, 19.15 बजे बरौनी, 20.25 बजे शाहपुर पटोरी, 21.15 बजे हाजीपुर, 21.30 बजे सोनपुर, 23.10 बजे छपरा, अगले दिन 00.10 सीवान, 00.55 बजे भटनी तथा 01.25 बजे देवरिया सदर रुकते हुए 03.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल  27 सितंबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर 07.26 बजे देवरिया सदर, 07.55 बजे भटनी, 08.35 बजे सीवान, 09.35 बजे छपरा, 10.48 बजे सोनपुर, 11.00 बजे हाजीपुर, 11.45 बजे शाहपुर पटोरी, 13.20 बजे बरौनी, 15.00 बजे किऊल, 17.30 बजे झाझा, 18.06 बजे जसीडीह, 18.32 बजे मधुपुर, 19.02 बजे जामताड़ा एवं 19.16 बजे चितरंजन रुकते हुए 20.45 बजे आसनसोल पहुँचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top