सिविल सर्जन ने किया तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, डॉक्टर की कमी का रोया रोना 

Advertisements

सिविल सर्जन ने किया तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, डॉक्टर की कमी का रोया रोना

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरुल्ला ने मंगलवार को तिसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डो व प्रसव भवन का भी मुआयना किया और अस्पताल की साफ-सफाई व सामानों के रख रखाव पर नजर डाला। इसके उपरांत सीएस शेख मोहम्मद ने अस्पताल के फाइलों को बारीकी से खंगाला और दवा के स्टॉकों की जांच की। जांच के दौरान कई जरूरत की दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं पाया गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी और मरीजों के लिए ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था नहीं रहने की शिकायत की गई। अस्पताल में मरीजों का उचित इलाज करने और अस्पताल से दवा देने की बजाय मामूली रूप से उपचार करके रेफर कर देने का मामला भी सामने आया। हालांकि निरीक्षण को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सीएस डॉ शेख मोहम्मद जफरुल्ला ने कहा कि पूरे जिले में डॉक्टर की कमी है। इस अस्पताल में जो भी डॉक्टर हैं, वह ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में साफ सफाई का भी ख्याल रखा गया है। जल्द ही मरीजों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था कराई जाएगी। बता दें कि तिसरी अस्पताल मरीजों को रेफर करने को लेकर पूरे क्षेत्र में मशहूर है। यहां पर मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त लोगों का भी ठीक से इलाज नहीं किया जाता है और तुरंत रेफर कर दिया जाता है। अभी हाल ही में एक महिला का जिस दिन प्रसव हुआ उसी दिन उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया। यह मामला गिरिडीह डीसी के संज्ञान में भी आया था। आश्चर्य की बात यह कि तिसरी अस्पताल में आयुष के डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करके अंग्रेजी दवाइयां दी जाती है। बहरहाल, सीएस निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई और इसके रख रखाव देखकर खुश नजर आए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top