
सिनीडीह में अवैध खदान की हुई भराई
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह प्रेमनगर वाटर प्लांट परिसर में मंगलावर को महेशपुर कोलियरी प्रबंधन, गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने खुली हुई अवैध खदान की जेसीबी से भराई कराई। टीम की कार्रवाई से सिनीडीह में अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। भराई से पूर्व टीम द्वारा खुली खदान में किसी व्यक्ति के होने की आंशका से सुरक्षा की दृष्टिकोण से जोरदार आवाज लगाई गई। साथ ही भिसिल भी बजायी गयी। किसी तरह का हलचल नही मिलने पर खदान की भराई की ग ई। एक सप्ताह पूर्व अवैध कोयला धंधेबाजों के जेसीबी मशीन को स्थानीय युवकों ने विरोध कर मशीन वापस भेज दिया था। टीम द्वारा सिनीडीह वर्क शॉप के पीछे व महेशपुर पोखरिया व सिनीडीह सुरेंद्र मार्केर्ट के समीप जांच की जा रही है। जांच में सिनीडीह सुरेंद्र मार्केर्ट के महेशपुर मौजा की जमीन पर कोयला धंधेबाजों द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी हटा कर गढ्ढे नुमा बनाया गया है। टीम जल्द ही उक्त स्थल की भी भराई कराएगी। टीम में गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन, महेशपुर पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा सहित सीआईएसएफ व मधुबन पुलिस शामिल थे।