


सिंदरी में नए हेल्थ सेंटर से स्थानीय जनता को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ : कांति सिंह 

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : शहरपुरा स्थित राजेन्द्र बालिका मध्य उच्च विद्यालय भवन में नव-स्थापित हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL), सिंदरी यूनिट के नए हेल्थ सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने इसे सिंदरी वासियों के लिए एक अत्यंत सराहनीय पहल बताया।
कुंवर सिंह समिति, सिंदरी के सदस्य कांति सिंह ने कहा कि HURL द्वारा स्थापित यह हेल्थ सेंटर सिंदरी क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पूर्व पार्षद एवं मंदिर समिति के सचिव दिनेश सिंह ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सिंदरी यूनिट हेड गौतम मांझी का आभार व्यक्त किया और सिंदरी की जनता से इस हेल्थ सेंटर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
HURL सिंदरी यूनिट हेड गौतम मांझी ने कहा कि यह हेल्थ सेंटर HURL के कर्मचारियों के साथ-साथ सिंदरी के स्थानीय निवासियों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि HURL सदैव कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर बृजेश सिंह, राज बिहारी सिंह, संजय सिंह, सुरेश सिंह, जय हिंद मोड़ निवासी विदेशी सिंह, सुनील सिंह, कामेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



