सिंदरी के शहरपुरा बाजार में एक ही रात 11 दुकानों में चोरी

Advertisements

सिंदरी के शहरपुरा बाजार में एक ही रात 11 दुकानों में चोरी

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, व्यवसायियों में भय का माहौल 

डीजे न्यूज, तिसरा,धनबाद : सिंदरी के मुख्य बाजार शहरपुरा में गुरुवार की रात चोरों द्वारा एक ही रात में 11 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी किए जाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस बड़ी चोरी की वारदात ने सिंदरी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह साबित करता है कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

25 दिसंबर की रात सिंदरी के मुख्य बाजार शहरपुरा में चोरों ने एक साथ 11 दुकानों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात से स्थानीय दुकानदारों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। घटना यह दर्शाती है कि अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह समाप्त हो चुका है।

सिंदरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। हर महीने सिंदरी के अलग-अलग इलाकों में एक-दो चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इन घटनाओं को रोकने या अपराधियों को पकड़ने में सिंदरी पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है। लगातार हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आम लोगों और व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

स्थानीय दुकानदारों और चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेताओं से भी यह अपेक्षा की जा रही है कि वे केवल नए थाना प्रभारी के स्वागत तक सीमित न रहें, बल्कि बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी ठोस पहल करें और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाएं।

सीपीएम सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव गौतम प्रसाद ने प्रशासन से मांग की है कि इस चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए तथा चोरी गई संपत्ति की जल्द से जल्द बरामदगी की जाए। साथ ही शहरपुरा बाजार की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और बाजार क्षेत्र के लिए स्थायी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो सिंदरी की जनता और पीड़ित दुकानदार प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top