





शतरंज चैंपियनशिप में झारखंड के आठ खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ 24वां जूनियर फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का समापन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह बेंगाबाद रोड स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को शाम 4 बजे 24वां झारखंड स्टेट जूनियर फीडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का समापन हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रायोजन में हुआ, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सलूजा का विशेष योगदान रहा।
प्रतियोगिता में चयनित प्रथम चार-चार खिलाड़ी आगामी माह में होने वाले नेशनल लेवल टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। गर्ल्स ग्रुप से नवीका जायसवाल, अवनी कुमारी, प्रज्ञा भारद्वाज और कृति कुमारी, वहीं बॉयज ग्रुप से अधिराज मित्रा, देवांजन सिन्हा, वेदांत राजेश और अंश कुमार चयनित हुए।
सफल आयोजन में गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्तरीय ज्वाइंट सेक्रेटरी सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। खेल संचालन के लिए इंटरनेशनल आर्बिटर विशाल कुमार मिंज एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर शुभम अशोक सिंह ने जिम्मेदारी निभाई।
समारोह में सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। गर्ल्स और बॉयज ग्रुप में प्रथम चार स्थान पाने वालों को ट्रॉफी दी गई, साथ ही टॉप टेन बॉयज और टॉप फाइव गर्ल्स को नगद पुरस्कार भी दिए गए। विजेताओं के लिए 30 हजार रुपये की नगद राशि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की ओर से दी गई।






































