श्रीमद् भागवतम् कथा व हरि-कीर्तन संग इस्कॉन धनबाद करेगा भव्य संडे फेस्ट का आयोजन

Advertisements

श्रीमद् भागवतम् कथा व हरि-कीर्तन संग इस्कॉन धनबाद करेगा भव्य संडे फेस्ट का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन धनबाद द्वारा रविवार, 13 अप्रैल को एक विशेष संडे फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से इस्कॉन मंदिर, जगजीवन नगर (सेंट्रल हॉस्पिटल के समीप) स्थित परिसर में सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम की विशेषता श्रीमद् भागवतम् की अमृतमयी कथा है, जो इस श्लोक के माध्यम से आरंभ होगी—

“कृष्णे स्वधामोपगते धर्मज्ञानादिभिः सह ।

कलौ नष्टदृशामेष पुराणार्कोऽधुनोदितः ॥”

इस श्लोक में वर्णन है कि भगवान श्रीकृष्ण के धाम प्रस्थान के उपरांत जब कलियुग के प्रभाव से धर्म, ज्ञान एवं सद्बुद्धि लुप्त होने लगी, तब श्रीमद् भागवतम् का उदय हुआ, जैसे अंधकार में सूर्य का उदय हो।

कार्यक्रम में हरि कथा के साथ-साथ भक्तजन हरि-कीर्तन में शामिल होकर भक्ति-संगीत का आनंद ले सकेंगे, तथा अंत में हरि प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और श्रीकृष्ण भक्ति का प्रसार करना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial