
मनियाडीह में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार की मौत
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : मनियाडीह थाना अंतर्गत मनियाडीह-सर्रा मुख्य पथ पर डुकुडीह के पास शनिवार रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस की तत्परता
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मनियाडीह पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को एसएनएमएमसीएच धनबाद भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सड़क दुर्घटना में घायल उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
मनियाडीह पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर लापरवाही और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं, जैसा कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हाल ही में हुआ था, जहां एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से दो लोगों की मौत हो गई थी।