श्री राम ईपीसी के अधिकारी पर प्राथमिकी व एल एंड टी को शो-कोज करने का निर्देश

Advertisements

श्री राम ईपीसी के अधिकारी पर प्राथमिकी व एल एंड टी को शो-कोज करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: जिलावासियों को गर्मी में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। पानी की सप्लाई आवश्यक सेवा है। पानी नहीं मिलने से लोगों को विकट समस्या का सामना करना पड़ता है। जलापूर्ति से संबंधित विभागों को आमजनों की समस्या समझना होगी। जलापूर्ति योजना में विलंब करने वाली एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों पर नामजद एफआईआर दर्ज करें। काम में देरी करने से जिले में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। यह बातें उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में नगर निगम क्षेत्र में चल रही जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करने के दौरान काम करने वाली एजेंसी, श्री राम ईपीसी व एल एंड टी, पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कही। उपायुक्त ने योजना में अप्रत्याशित विलंब करने के कारण जुडको को श्री राम ईपीसी के शीर्ष अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने व एल एंड टी को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने श्री राम ईपीसी पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि संवेदक को 425 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर, जल मिनार का निर्माण कर, 55 हजार घरों में जलापूर्ति करनी थी। लेकिन इतने वर्षो के बाद भी कंपनी ने मात्र 55% काम किया है। उपायुक्त ने पीएचईडी, झमाडा तथा जुडको को कहा कि किसी भी परिस्थिति में पानी के लिए जिले के लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पीएचईडी, झमाडा तथा जुडको को जिला प्रशासन हर तरह से सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है। बैठक में उपायुक्त ने धनबाद फेस 1, धनबाद फेस 2, भेलाटांड, जामाडोबा, सिंदरी व कतरास क्षेत्र में चल रही योजना, झमाडा की जलापूर्ति योजना, तोपचांची फिल्टर बेड, निरसा गोविंदपुर उत्तर व निरसा गोविंदपुर दक्षिण जलापूर्ति योजना, मैथन में बनने वाले इनटेक वेल सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जलापूर्ति जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, जेबीवीएनएल सहित अन्य विभागों को लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, पीएचईडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता के अलावा जुडको, डीवीसी, हर्ल, एनएचएआई, एल एंड टी, श्री रम ईपीसी के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top