
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर से धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा
डीजे न्यूज, दिल्ली : श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जवाहर पार्क वेस्ट, लक्ष्मी नगर की वार्षिक रथयात्रा रविवार को भव्य रूप से निकाली गई। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
रथ में सवार तीर्थंकर भगवान की प्रतिमा जवाहर पार्क मंदिर से प्रारंभ होकर मेन बाजार लक्ष्मी नगर और विकास मार्ग होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सुभाष चौक, लक्ष्मी नगर पहुंची। वहां भगवान का जलाभिषेक व पूजन किया गया। इसके बाद रथयात्रा पुनः जवाहर पार्क मंदिर वापस लौटी।
रथयात्रा मार्ग में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते हुए नृत्य कर रहे थे और भगवान की महाआरती में शामिल हुए। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का जलपान और स्वागत किया गया।
इस आयोजन में मंदिर मंत्री प्रवीन जैन, अध्यक्ष संजय जैन, उपमंत्री रविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुदेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन, सहसचिव आलोक जैन और बैंक एन्क्लेव जैन मंदिर के श्रद्धालुओं ने भी इस धार्मिक यात्रा में भाग लिया। सुभाष चौक मंदिर में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया।