श्री महावीर कुटिया मंदिर में राम–जानकी विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन, भक्तों में उत्साह

Advertisements

श्री महावीर कुटिया मंदिर में राम–जानकी विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन, भक्तों में उत्साह

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

गिरिडीह स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में 23 से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय श्री राम–जानकी ब्याह महोत्सव 2025 श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर पूरे परिसर में धार्मिक रंग और भक्ति रस का माहौल बना हुआ है।

महोत्सव के दौरान श्री राम जी की भव्य बारात, श्री राम–जानकी व्याह झांकी, सजन गोठ, एवं भजन–अमृत वर्षा प्रमुख आकर्षण हैं। भक्तों की सुविधा के लिए समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

25 नवंबर का विशेष कार्यक्रम

सायं 5 बजे : श्री जानकी जी का कण्यादान पूजन

सायं 5:30 बजे : श्री राम विवाह हेतु पूजन–हवन

सायं 6 बजे : नगर भ्रमण सहित श्री राम जी की बारात व भजन–संगीत संध्या

रात 8 बजे से : सजन गोठ

आध्यात्मिक संध्या में भजन गायक आकाश–परिचय दधीचि अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे।

श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति, गिरिडीह ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव में उपस्थित होकर इस दिव्य अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top