
श्रावणी मेला के दौरान वाहनों के आवागमन में न हो कोई असुविधा : नमन प्रियेश लकड़ा
नावाडीह आरओबी के सर्विस रोड को करें दुरुस्त : उपायुक्त
उपायुक्त ने नावाडीह स्थित आरओबी का निरीक्षण कर रेलवे के अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने नावाडीह आरओबी के चल रहे कार्य का निरीक्षण कर पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता एवं रेलवे के अधिकारी को निदेशित किया कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समाधान करा लें, ताकि आरओबी के सर्विस रोड सेप वाहनों का आवागमन सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलता रहे।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने नावाडीह आरओबी के निर्माण कार्य को गति देने के साथ सर्विस रोड के कार्यों को दुरुस्त करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही नावाडीह आरओबी के दोनों ओर होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था की स्तिथि उत्पन्न न हो।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, रेलवे के अधिकारी व अभियंता की टीम व आदि उपस्थित थे।