


शक्ति दो मुझे पहाड़ी मां मैं तेरा करूं ध्यान, पाठ निर्विघ्न हो तेरा, मेरा हो कल्याण 

गोविंदपुर-धनबाद रोड नारायणीधाम स्थित पहाड़ी माता मंदिर का 14 वा वार्षिकोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर-धनबाद रोड नारायणीधाम स्थित पहाड़ी माता मंदिर का 14 वा वार्षिकोत्सव रविवार को भक्ति भाव से मनाया गया। इस इस अवसर पर नौ कन्या पूजन, ज्योति पूजन, मां का महिमा पाठ, विशाल भंडारा, अलौकिक श्रृंगार, मेहंदी, चुनरी अर्पण, भजन-कीर्तन, छप्पन भोग आदि कार्यक्रम हुए। मंगल पाठ में 751 महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में भाग लिया। पहाड़ी माता भक्त मंडल द्वारा आयोजित अनुष्ठान में कथा वाचक कविता अग्रवाल ने मंगल पाठ कराया। मंगल पाठ करीब 5 घंटे तक चला। इस दौरान मिट्टी का तन हुआ पवित्र, गंगा के स्नान से। अंत:करण हो जाए पवित्र पहाड़ी माता के ध्यान से। शक्ति दो मुझे पहाड़ी मां मैं तेरा करूं ध्यान, पाठ निर्विघ्न हो तेरा, मेरा हो कल्याण। सिंह सिंहासन पर आप बैठो मेरी मात, सुनो विनय मम दिन की जग जननी वारदात। सब में व्यापक तेज है ज्वाला का प्रचंड, चंद्र सूर्य की रोशनी चमकती रहे अखंड, दूर करो मां पहाड़ी माता मेरे सभी क्लेश, श्रद्धा और विश्वास से तेरी ज्योत जलाऊं, पहाड़ी माता ही है आसरा तेरे ही गुण गाउ। पहाड़ी माता का कवच यह पढ़े जो मन चित लाये, उसे पर किसी प्रकार का कभी कष्ट ना आए। मेरा घर गृहस्ती स्वर्ग जैसा बनना पहाड़ी मां, मुझे नेक संतान शक्ति दिलाना । सदा मेरे परिवार की रक्षा करना जगत जगदीश्वरी मां, जगदंबे आशा पूर्ण करती रहो, अन्नपूर्णा गाती हो तुम सदा भंडार भरती रहो। तेरी माया का भरमाया मैं हूं दास निभाना मां, शरण तेरी मैया मैं आया तुम बिन कोई नहीं मन मेरा शरण तुम्हारी आया हूं। काम कोई भी सिद्ध न होवे, कई यत्न कर हारा हूं, बरकत भर दो हाथ में मेरे, कृपा इतनी करना मां, पहाड़ी मां जगदंबे भंडार सदा ही भरना, दया तेरी जिस पर हो मैया कभी निराश जाए ना, बिगड़े काम भी बन जाते हैं शरण तेरी जो आए मां। मंगल के पाठ के बाद भजन संध्या में गायिका लता सिंह, अभिषेक शर्मा एवं पूनम यादव ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पहाड़ी माता भक्त मंडल के आनंद प्रकाश केजरीवाल, किशन केजरीवाल, नरेश मिश्रा, प्रदीप संथालिया, केदारनाथ मित्तल, अमितेश सहाय, रामप्रसाद कटेसरिया, ललित अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, प्रकाश लाडिया, सोनू अग्रवाल, हरीश कजारिया, संजय केजरीवाल, जयप्रकाश केजरीवाल, राजकुमार चौधरी, जोनटी केजरीवाल, भगवती देवी केजरीवाल, ज्योति केजरीवाल, प्रवीण केजरीवाल , मनोज केजरीवाल , रोचक केजरीवाल, शेखर केजरीवाल, अभिषेक केजरीवाल, मुरलीधर पोद्दार, राजकुमार तायल, नंदलाल अग्रवाल, राजकुमार केजरीवाल आदि भक्तों का योगदान रहा । महिला मंडली ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस उत्सव में धनबाद , बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, दुमका, भागलपुर, आसनसोल, कोलकाता, बर्दवान आदि क्षेत्रो में रहने वाले भक्तों ने भाग लिया।
धनबाद गोविंदपुर सड़क के किनारे लगाया विशाल भंडारा
गोविंदपुर,। पहाड़ी माता भक्त मंडल ने नारायणी धाम मंदिर के आगे धनबाद- गोविंदपुर मुख्य सड़क के किनारे खुला भंडारा लगाया। इसमें सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोक-रोक कर लोगों को भंडारा का महाप्रसाद खिलाया गया । पहाड़ी माता भक्त मंडल द्वारा आनंद केजरीवाल के नेतृत्व में हर वर्ष सड़क किनारे विशाल भंडारा लगाया जाता है । इस भंडारा में प्रसाद पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं । भंडारा सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक चला।
2012 में स्थापित की गई है पहाड़ी माता
नारायणी धाम में समाजसेवी बजरंग केजरीवाल ने वर्ष 2012 में पहाड़ी माता की स्थापना की थी । पहाड़ी माता का मंदिर हरियाणा के भिवानी स्थित नकीपुर गांव में है । यह भारत का सबसे बड़ा और पहला पहाड़ी माता मंदिर है। नारायणी धाम स्थित पहाड़ी माता मंदिर में भिवानी से ही ज्योत लाई गई थी । यह अखंड ज्योत हमेशा जलती रहती है। बजरंग केजरीवाल के निधन के बाद किशन केजरीवाल एवं आनंद प्रकाश केजरीवाल के नेतृत्व में पहाड़ी माता भक्त मंडल द्वारा हर वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है । यह आयोजन नारायणी धाम का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन होता है।



