

शिविर में सौ लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच,
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना उद्देश्य: विधायक शत्रुघ्न
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल की ओर से गुरुवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेवा संस्थान कतरास में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित शिविर का उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया। विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का प्रतीक है। हमारा भी यही उद्देश्य है कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचा सकें। ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
शिविर में लगभग 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. स्वतंत्र कुमार ने निःशुल्क जांच कर मरीजों को दवा एवं परामर्श उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम में धनेश्वर महतो, महेश पासवान, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया, पंकज सिंह, सूर्य देव मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विवेक हजारी आदि उपस्थित रहे।
