



शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना ही हमारी प्राथमिकता : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर :

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग समिति की बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने शिक्षा विभाग की चल रही योजनाओं और विद्यालयों की समग्र स्थिति की गहन समीक्षा की।
बैठक में मध्याह्न भोजन योजना, समग्र शिक्षा अभियान, विद्यार्थियों के नामांकन, पोषाक वितरण, डिजिटल शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई, आईसीटी कार्यक्रम एवं स्मार्ट क्लास जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान, ड्रॉपआउट कम करने, मिड-डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नियमित निरीक्षण करने को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों की आधारभूत संरचना, बीआरसी भवनों की स्थिति, बायोमेट्रिक उपस्थिति, खेलकूद, पुस्तकालय, लैब, स्मार्ट क्लास, पोषण वाटिका सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने रसोई घर, खाद्यान्न उपलब्धता, रसोइयों की संख्या एवं आवश्यकताओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सभी प्रखंडों के बीईओ, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
