
शिक्षा और शिक्षक हित में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पैरोकार बने रहेंगे चंद्रदेव
शिक्षक से विधायक बने बबलू महतो को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद : शिक्षक से सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा तीन इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में रविवार को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक चंद्रदेव को गुलदस्ते और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रमोद कुमार झा ने कहा कि बबलू महतो शिक्षकों के आवाज बने हैं और भविष्य में भी शिक्षा शिक्षक हित में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पैरोकार बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि बबलू महतो की ईमानदारी, जनता के प्रति जवाबदेही, क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण और प्रभावी संचार कौशल गुणों ने उन्हें आम जनता का आशीर्वाद दिलाया है। उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी को छोड़कर जनता की सेवा में लगना बेहतर समझा। उनके इस फैसले के पीछे उनकी ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण है। उन्होंने झारखंड विधानसभा में शिक्षकों और राज्यकर्मियों के सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने की मांग को उठाया है, साथ ही बहुप्रतीक्षित/बहुचर्चित सर्वहितकारी मांग एमएसीपी को भी उठाने की बात दुहराई है। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, तपन दा, योगेंद्र प्रसाद, शिवसागर आदि उपस्थित थे।