शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद निर्मल चक्रवर्ती

Advertisements

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद निर्मल चक्रवर्ती

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):कुइया में शहीद निर्मल कुमार चक्रवर्ती का शहादत दिवस शनिवार को मनाया गया।
शहीद की पत्नी कानन देवी, भाई मनोहरण चक्रवर्ती के अलावा बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय नेता प्रहलाद महतो, आनंद महिपाल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, भाकपा माले के गणेश महतो, संतोष रवानी, सुभाष कुमार सहित अन्य लोगों ने दिवंगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
वक्ताओं ने कहा कि शहीद निर्मल की हत्या इसी स्थान पर असामाजिक तत्वों ने 8 नवंबर 1993 को कर दी थी। उस समय संगठन के लोग नवंबर क्रांति मनाने कोलकाता गए हुए थे।
इसी स्थान पर ट्रक लोडिंग का काम चल रहा था। रंगदार और  आसामाजिक तत्वों के लोग यहां रंगदारी असूल रहे थे। लोडिंग पॉइंट पर कब्जा करना चाहते थे , जिसका निर्मल ने विरोध किया। इसी के कारण उन्हें पीट-पीट कर हत्या कर दी गई ।
हमें आपसी मतभेद खत्म कर संगठन को आगे बढ़ाना है तभी उनकी शहादत सफल होगी। कामरेड ए के राय, कामरेड एसके बक्शी कामरेड गुरदास चटर्जी, कामरेड यमुना सहाय ने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलना होगा तभी किसान व मजदूरों को हक और अधिकार मिलेगा।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन निताई माजी ने किया।
मौके शिवकुमार सिंह, देव रंजन दास, तुलसी रवानी, सुभाष महतो, उमाशंकर वर्मा, रमेश महतो, पतित पावन माजी, कुंदन पासवान, गोवर्धन प्रमाणिक, प्रभाष पाल, आसित कुमार चटर्जी, आदित्य दा, समीर पाल, राजा पासवान आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top