शीतलहरी के कारण गिरिडीह जिले के सभी विद्यालयों में छह जनवरी तक 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित 

Advertisements

शीतलहरी के कारण गिरिडीह जिले के सभी विद्यालयों में छह जनवरी तक 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित 

उक्त अवधि में किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो ऐसी स्थिति में परीक्षा का संचालन पूर्वाह्न 10 बजे के बाद ही किया जाएगा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, झारखण्ड (राँची) द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार राज्य में भारी ठंड एवं शीतलहरी की चेतावनी दी गई है। उक्त चेतावनी के तहत गिरिडीह जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम की इस प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-34 के अंतर्गत गिरिडीह जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 12वीं तक की पठन-पाठन गतिविधियां 5 जनवरी से 06 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

 

हालांकि, यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो ऐसी स्थिति में परीक्षा का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे के बाद ही किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन एवं आमजन से अपील की गई है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतें एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top